Saturday, July 28, 2012

"डर"


उस घर को 
बचाए रखने की 
तमाम लब्बो-लुआब के बाद,
उखड़ ही जाता है चूरा |
कितनी भी मिट्टी लगा दो 
सान के,
पत्तियों संग चिपका दो 
गीली करके, 
पर कुछ दिन बाद 
चटक ही जाती है ,
बिखर ही जाती है 
और दिखने लगता है 
भीतर का नंगापन |

उपाय है एक 
कि बना लिए जाएँ 
पक्के घर, सीमेंटेड,
पर उसके लिए तोड़ने होंगे,
पुराने घर 
.
.
और ऐसा सोचना ही डराता है |

No comments: