
मैने बरसो तुम्हे तलाशा है
कई सदिया गुजर गयी है
तुम्हारी राह देखते हुए
दिन की तन्हाइयों में
या रात की गहराइयों में
सदा करता रहा आस
कब पूरी हो तुम्हारी तलाश
बादलों की ध्वनि में
मुझे सुनाई दी तुम्हारी आवाज़
और बसंती हवाओं में
महसूस हुआ तुम्हारा ही साज़
भोर के कोहरे में
दूर दिखाई देता तुम्हारा अक्स
बारिश की बूँदों में
मन को भिगोता तुम्हारा दृश्य
खामोश पगडंडी पे आहट की आस
चातक सी प्यास और नक्षत्र की तलाश
टूटते दरखतों और ढहते मकानों के बीच
करता रहा जीवन की तलाश
तुम जीवंत- अजीवंत प्रतिमानों में व्याप्त
या जीवन तुममें समाहित
पर मेरे ह्रदयांगण में है अटूट विश्वास
पूरी होगी तुम्हारी तलाश
::: :) DC (: :::
3 comments:
are mere bhai tu sayri kab se likhne lga yar
realy yar tere es talent ko to mai jan hi nhi paya yar
realy great yar
mast likha hai yar
@ kotuli
कुछ मोती होते हैं जो सागर तले डूबे रहते हैं ..
यदि प्रयास किया जाये तो वो निकल भी आते हैं
.
.
मैं अपनी कविता को मोती तो नहीं कह रहा ..ये तो तुम्हें निर्धारित करना है कि ये मोती है या कोई पत्थर
.
.
शुक्रिया ..तुम्हे कविता पसंद आई
kitni bhi barish ho chatk ki pyaas nahi bhujti ous ke bina..
Post a Comment