रस्मों को आज हम भुलाते चले गए
जख्म दर जख्म गले लगाते चले गए
...............
उन आंखों में लाने को चार खुशियाँ
हम अपनी आंखों पर पर्दा गिराते चले गए
...............
निकले थे कूचे से चंद अरमाँ लेकर
उनके लिए ख़ुद का ठिकाना भुलाते चले गए
...............
उलझी हुई थी जिंदगी की रस्सी पहले से ही
वो गाँठ पर गाँठ लगाते चले गए
...............
जिंदगी से हमे था याराना लेकिन क्या करिए
जिंदगी की खुशियाँ मैखाने में उडाते चले गए
................
मेरे वजूद का हुआ कब उन्हें एहसास
मेरे जनाजे में वो गीत गुनगुनाते चले गए
.................
अजीब समां था यार DC की महफिल में
जो गिरा था उसी को गिराते चले गए
2 comments:
ultimate kavita hai
gajab ka ahsas hai tere is poem...
dil ko jhu gayi bhai sahi me....
ultimate....
nice poem yaar....
heart touching.....
Post a Comment